रांची के रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे 28 वर्षीय समीर कुमार की संदेहास्पद परिस्थिति में कोयंबटूर के करूण्या इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में मौत हो गई। जिसके बाद राजभवन के समीप समीर को न्याय दिलाने की मांग उसके परिजनों और रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी के छात्रों ने समीर के शव को रखकर प्रदर्शन भी किया था । आज बोकारो के दातू में उनके आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने दिवंगत समीर कुमार के परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें सांत्वना दी।। परिजनों के आग्रह पर मामले की सीबीआई जांच के लिए हरसंभव सहयोग करने के प्रति आश्वस्त किया . मुलाक़ात की जानकारी देते हुए रघुबर दास ने ट्वीट किया”झारखंड के होनहार छात्र और असिस्टेंट प्रोफेसर दिवंगत समीर कुमार जी के परिजनों से आज बोकारो के दातू में उनके आवास पर मिला। उन्हें सांत्वना दी।पिछले दिनों तमिलनाडु के कोयंबटूर में संदिग्ध परिस्थितियों में समीर कुमार जी की मौत हो गई थी। परिजनों के आग्रह पर मामले की सीबीआई जांच के लिए हरसंभव सहयोग करने के प्रति आश्वस्त किया।”बता दें की समीर ने रांची से रिजाइन कर कोयंबटूर में ज्वाइन किया था। परिजनों का आरोप है कि वहां उसकी हत्या कर दी गयी है। चार सितंबर की देर रात तक समीर की बात घरवालों से हुई। इसके बाद पांच सितंबर को इंस्टीट्यूट की ओर से कॉल कर बताया गया कि समीर ने आत्महत्या कर ली है।
रघुबर दास ने बोकारो के समीर कुमार की तमिलनाडु में मौत की CBI जांच के लिए हरसंभव सहयोग करने के प्रति परिजनों को आश्वस्त किया

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours