JAC board exam : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की नई तिथि का शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

0

रांची : 24 मार्च को होने वाले मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में संशोधन किए जाने का ऐलान किया गया है।शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो व जैक अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। बता दें इससे पहले 24 मार्च से होने वाले मैट्रिक-इंटर की परीक्षा रद्द नहीं करने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि 24 मार्च को निर्धारित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को रद्द की जाए नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में प्रतुल ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार एक तरफ आदिवासी-मूलवासियों को हक दिलाने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ हेमंत सरकार इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं को आदिवासी-मूलवासियों के सबसे बड़े त्योहार सरहुल के दिन 24 मार्च को आयोजित करती है। साथ ही कहा गया कि सरकारी कैलेंडर में जारी तिथि गलत होने की वजह से इस तरह की समस्या खड़ी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here