रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज रांची में किया गया।इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में अत्यंत गंभीरता और जिम्मेदारी की आवश्यकता होती है। श्री कुमार ने चुनावी जोखिमों के प्रबंधन एवं पुलिस बल की तैनाती समेत कई विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिलों के चुनाव प्रबंधन की योजना, भेद्यता मानचित्रण, मतदान दल,मतदान दिवस की व्यवस्था और मतदान केंद्र के बारे में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की जानकारी दी गयी. इस दौरान के.रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में अत्यंत गंभीरता और जिम्मेदारी की आवश्यकता होती है. इसलिए सभी पदाधिकारी नियमों और मैन्युअल का नियमित अध्ययन करते रहें. निर्वाचन कार्यो में कहीं भी महज अंदाजा लगाकर काम न करें.