बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. जानकारी के मुताबिक, आडवाणी ने एम्स अस्पताल में टीका लगवाया. इस दौरान आडवानी ने कोरोना के नियमों का खासतौर पर ध्यान रखा, उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.
दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है. इस चरण के तहत 60 साल के अधिक वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाना है. वहीं, गंभीर बीमारियों का शिकार हुए 45 साल से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. आपको बता दें, वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाया था.