JSSC-CGL की परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर आज JSSC के छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले लेकिन पर बैरेकेडिंग लगाकर मोरहा को सड़क पर बैठ गये हैं और कहा की जब तक मुख्यमंत्री हमलोग के सवालो का जबाव नही देते हम यहा से नही उठेंगे.आप को बता दे की JSSC-CGL की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है और उसी दिन पहले से निर्धारित अन्य परीक्षा होने वाले है इसलिए छात्र इसे स्थगित कर दूसरी तिथि निर्धारित करने की मांग को लेकर बैठे हैं.