भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत अपना देश दिल्ली आज वापस लौट आई हैं. दिल्ली पहुंचते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पहुंचे थे और विनेश फोगाट को एयरपोर्ट पर खूब नाच-गाने के साथ स्वागत किया गया. विनेश फोगाट को भले ही मेडल ना मिल पाया हो , लेकिन CAS में चली सुनवाई के दौरान पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. भारत लौटने के बाद एयरपोर्ट पर स्वागत ऐसा हुआ है जैसे गोल्ड मेडल विजेता का होता है. इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखना पड़ा था और एयरपोर्ट पर इतना अच्छे तरीके से स्वागत देख भावुक हो रोने लगी.आप को बता दे की विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बनकर उतरी थीं.लेकिन विनेश को फाइनल की सुबह 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारन उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.