कानपुर गोलीकांड मामले में कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुलिस की अबतक की जांच में ये बात सामने आई है कि पुलिस से ही जुड़े कुछ अफसरों ने अपराधी विकास दुबे को पुलिस रेड की पूर्व सूचना दे दी थी।
चौबेपुर के थानाध्यक्ष सस्पेंड
पुलिस की जांच में चौबेपुर के थानाध्यक्ष और कुछ दूसरे सिपाहियों का नाम आया था। विनय तिवारी चौबेपुर के थानाध्यक्ष हैं, इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस को शक है कि विनय तिवारी ने ही गैंगस्टर विकास दुबे को सुचना दी है की उसके घर में रेड की सूचना दी है। सूत्रों के मुताबिक विनय तिवारी से एसटीएफ ने पिछले शाम को पूछताछ की थी। जांच में पता चला कि विनय तिवारी ने कुछ दिनों पहले विकास चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था.पुलिस अब विनय तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
आजतक ने इस मामले में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी से बात करने की कोशिश की , लेकिन विनय तिवारी कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे। विनय तिवारी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी जाएगी. आजतक ने विनय तिवारी से कहा कि पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, लेकिन जवाब देने के बजाय विनय तिवारी चुप्पी साधकर आगे बढ़ गए