साबरमती एक्स्प्रेस के 22 डब्बे कानपूर में पटरी से उतरी,इंजन से टकराया बोल्डर.

0
KANPUR

कानपूर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की 22 बोगियां 17अगस्त को सुबह 2:35 बजे पटरी से उतर गईं. हादसा भनायक था पर किसी भी तरह का नुकसान नही हुआ है. यह हादसा बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ.सवाल यह उठता है की बोल्डर रेल की पटरी पर पहुंची कैसे वही ट्रेन में सवार यात्रियों का भी कहना था कि कुछ टकराने की आवाज बहुत जोरो से आई थी. बताय जा रहा है की यह हादसा किसी की साजिस हो सकती है.लेकिन जब तक कोई ठोस सबूत रेलवे या पुलिस अफसरों को नहीं मिल जाता तब तक साजिश की तस्वीर साफ नहीं हो सकेगी. आप को बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं अब इस घटना की जांच हो रही है. साथ ही 10 दिन से अधिक के लिए रूट में बदलाव किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here