यहाँ लोग कोरोना वायरस नामक बीमारी से जूझ रहे है । हमारे डॉक्टर हमारे रक्षक बनकर संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे है ।जहाँ हज़ार लोग अच्छे काम कर रहे है वही कुछ हैवान भी होते है । महाराष्ट्र जहाँ पर संक्रमितों की संख्या काफी ज़्यादे है उसी की राजधानी मुंबई शहर के वॉकहार्ट अस्पताल में एक डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।
क्या है मामला
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 1 मई की है । 44 वर्ष के कोरोना वायरस इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया । अस्पताल ने 30 अप्रैल को ही डॉक्टर को हायर किया था और उसी दिन वह मरीज़ भी एडमिट हुआ था । डॉक्टर मरीज़ का चेकअप करने के लिए 1 मई को उसके कमरे में गया था । कुछ ही देर बाद मरीज़ ने चिल्लाना शुरू कर दिया आवाज़ सुनकर स्टाफ के बाहर खड़े लोग भी अंदर पहुंच गए फिर मरीज़ ने डॉक्टर के ऊपर योन उत्पीड़न का आरोप लगाया ।पुलिस ने डॉक्टर के ऊपर आईपीसी की धारा सेक्शन 377 और 269 लगाई । डॉक्टर को फ़िलहाल क्वारेंटाइन किया गया है ।