विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने बिहार का प्रस्ताव, नेपाल की नदियों पर बने हाई डैम

0

Bihar Meetingबिहार में बाढ से स्थाई सामाधान की पहल होने लगी है। सोमवार को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस मसले पर नेपाल से बात करने के लिए केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। उन्होंने नेपाली नदियों पर हाई डैम बनाने के प्रस्वात पर पहले करने का आग्रह किया। साथ ही, नेपाल के सीमा क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्य कराने संबंधी नीतियों में जरूरी संशोधन का भी किया अनुरोध किया। विदेश मंत्री ने अश्वासन दिया कि इन सभी मसलों पर जरूरत के अनुसार पहल शुरू होगी।
संजय झा के मुताबिक विदेश मंत्री ने सभी मांगों पर नए सिरे से गौर करने का भरोसा दिया। संजय झा ने विदेश मंत्री को बताया कि भौगोलिक स्थिति के कारण बिहार के 28 जिलों को बाढ़ से तबाही झेलनी पड़ती है। बाढ़ के लिए जिम्मेवार अधिकतर नदियों का उद्गम स्थल और जलग्रहण क्षेत्र नेपाल है। हर साल बचाव के काम में बिहार का हजारों करोड़ खर्च हो जाता है। कोसी, कमला और बागमती पर नेपाली भूभाग में हाईडैम के निर्माण का प्रस्ताव दशकों से लंबित है, जबकि दोनों देश पहले से ही सहमत हैं। उन्होंने बताया कि  2004 में बनी संयुक्त कार्यसमिति की बैठकें भी हो चुकी हैं।
संजय झा ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हाईडैम की जरूरत, नेपाल के रवैये और फरक्का बराज के संचालन समेत कई मुद्दे उठाए थे। इसके विदेश मंत्रालय की पहल जरूरी है।
Ranjana pandey