साउथेम्पटन : पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 63 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान को एक निश्चित हार से बचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। बता दें कि 2016 में डेब्यू करने वाले बाबर आजम की उम्र इस समय सिर्फ 25 साल है और वह लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरे पाक क्रिकेटर बने
बाबर ने ने 45.44 के शानदार औसत से अपने 2000 रन 29 टेस्ट की 53वीं पारी में बनाया। उन्होंने इस दौरान पांच शतक औऱ 15 अर्धशतक जमाए हैं। सबसे कम टेस्ट के आधार पर 2000 रन बनाने के मामले में बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं। उनसे कम टेस्ट खेल कर इस आंकड़े तक सिर्फ जावेद मियांदाद पहुंचे हैं। उन्होंने 24 टेस्ट में ही 2000 रन पूरे कर लिए थे। हालांकि पारी के आधार पर देखें तो बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।
कोहली से आगे हैं आजम
जहां तक 2000 रन पूरा करने की बात है तो बाबर आजम विराट कोहली से आगे हैं। कोहली ने अपने करियर के 30वें टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था। जबकि बाबर ने उनसे एक टेस्ट कम खेलकर ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। इसके अलावा बाबर आजम इस समय इकलौते बल्लेबाज हैं, जो आईसीसी की तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप-5 में हैं। उनकी टेस्ट रैंकिंग में पांच है।