महिला पंचायत सचिव की गला घोंटकर हत्या, विधवा होने के बाद भी युवक के साथ स्टेटस में डाली थी तीज मनाने की फोटो

0

Crimeबिलासपुर. सकरी थानांतर्गत उसलापुर गुप्ता कॉलोनी में सोमवार की रात अज्ञात हत्यारे ने पंचायत सचिव महिला की उसी के बेडरूम में गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घर में लाश छोड़कर आरोपी दरवाजा बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।

सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के अनुसार उसलापुर गुप्ता कॉलोनी के मकान में किराये के मकान में रहने वाली चंदना डडसेना पति विजय डडसेना (43) मुंगेली जिले के सरगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनचुनिया में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी। करीब डेढ़ महीने पहले वह उसलापुर स्थित गुप्ता कॉलोनी में रहने आई थी।

घर में वह बेटी तनु डडसेना के साथ रहती थी। पति शिक्षा कर्मी थे। पति की जगह उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। सोमवार को चंदना की बेटी तनु अपनी मौसेरी बहन आसना और उसके मंगेतर के साथ घूमने गई थी। रात होने के कारण वह कोटा में रिश्तेदार के घर रुक गई थी। घर में चंदना अकेली थी। मंगलवार की सुबह तनु ने मां को लगातार मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था।

परिचित व्यक्ति पहुंचा तो बंद घर में मिली लाश

तनु ने मंगलवार को 27 खोली विकास नगर में रहने वाले परिचित रामेश्वर सूर्यवंशी को मोबाइल पर कॉल किया और मां का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने की जानकारी देकर घर जाकर देखने के लिए कहा। रामेश्वर घर पहुंचा तो दरवाजे की सिटकनी बाहर से लगी थी। दरवाजा खोलकर वे घर के अंदर गए तो बेडरूम में बिस्तर के बाजू में चंदना की फर्श पर लाश पड़ी थी।

मौके पर मिली टूटी चूडि़यां, कपड़े थे अस्त- व्यस्त

रामेश्वर ने घटना की सूचना तनु और सकरी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां चंदना की लाश के पास उसकी टूटी हुई चूडि़यां पड़ी थी। चेहरे और शरीर के अन्य स्थानों पर हल्के चोट के निशान थे। नाक व मुंह से खून निकल रहा था। साथ ही उसके पास बिस्तर की चादर और गमछा पड़ा था। गला घोंटने के निशान चंदना के गले में दिखाई दे रहे थे।

एकांत में है मकान, किसी ने नहीं देखा

जिस मकान में चंदना रहती थी, वह गुप्ता कॉलोनी के एकांत में है। बाजू में एक मकान है, जहां दंपती रहते हैं। कॉलोनी के लोगों ने और पड़ोसी ने रात में उनके घर आते और घर से निकलते किसी को नहीं देखा।

सारबहरा के एक व्यक्ति से था पुराना विवाद

पुलिस के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के पेण्ड्रा अंतर्गत ग्राम सारबहरा में रहने वाले एक व्यक्ति से चंदना का पुराना विवाद था। मामले में कोर्ट ने व्यक्ति को दोषमुक्त कर दिया था। इसके बाद चंदना ने मामले में हाईकोर्ट में अपील की थी। मामला कोर्ट में लंबित है।

पति की हुई थी 10 साल पहले जेल में हत्या

चंदना के पति विजय डडसेना शिक्षाकर्मी थी। सन 2010 में एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान विजय शराब पीकर गया था। बिल्हा के तत्कालीन एसडीएम ने बिल्हा पुलिस के माध्यम से विजय के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कराने के बाद उसे जेल भिजवाया था। जेल में प्रहरी और कैदियों की पिटाई के कारण जेल में विजय की मौत हो गई थी।

सर्च डॉग सकरी मुख्य मार्ग की ओर भागा

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी का सुराग लगाने सर्च डॉग को मौके पर बुलवाया। मौके से गंध लेकर सर्च डॉग पहले घर की छत पर और वहां से भागता हुआ सकरी मुख्य मार्ग की ओर भागा। सकरी थाने के पास जाकर सर्च डॉग रुक गया। वहीं फारेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की।

हत्यारा साथ ले गया मोबाइल

घटना के बाद चंदना के घर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबाइल की तलाश की। घर का चप्पा-चप्पा पुलिस ने छान मारा, लेकिन उसका मोबाइल नहीं मिला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हत्यारा चंदना का मोबाइल अपने साथ ले गया।

बेवा थी लेकिन वाट्सएप स्टेटस में डाली युवक के साथ तीज पर्व की फोटो

पुलिस ने चंदना के वाट्सएप नंबर को लेकर उसके स्टेटस की जांच की, जिसमें चंदना ने एक युवक के साथ तीज पर्व पर पूजा और एक युवक के साथ फोटो अपलोड की थी। चंदना बेवा थी, लेकिन उसके तीज पर्व पर खींची गई युवक के साथ फोटो डालने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।