Homeदेशलॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं? देशभर में हो रही इस चर्चा पर...

लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं? देशभर में हो रही इस चर्चा पर जानिए क्या कहा मोदी सरकार ने

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा था कि हम सभी चीजों को लंबे समय के लिए बंद नहीं रख सकते हैं. आर्थिक गतिविधियों के ठप पड़ने के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होता है और इसका असर लोगों के जीन पर पड़ता है. पर देहरादून में सप्ताहांत में सख्त लॉकडाउन लागू किया जायेगा. इधर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राजधानी भोपाल में सप्ताहांत में सख्त लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है.इससे पहले ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ओडिसा के सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों में सप्ताह के अंत में लॉकाडाउन लागू किया जाने की घोषणा की थी. कोरोना वारयरस के कारण यहां के गंजम जिला समेत 11 अन्य जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. राज्य में सप्ताहांत में कोई लॉकडाउन नहीं किया जायेगा. वही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में कंटेनमेंट जोन के कर्फ्यू जैसे हालात बने रहेंगे. बाकी राज्यों की तरह झारखंड सरकार ने भी सिनेमाहॉल, मॉल, धार्मिक स्थल बंद रखने का फैसला किया है. मिजोरम सरकार नें सोमवार से ही दो सप्ताह तक सख्त लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments