पत्‍नी को हुआ कोरोना तो मतलबी पति ने पहचानने से किया इनकार, फिर क्‍या हुआ जानिये यहाँ

0

लखनऊ – यूपी के इंदिरानगर का एक मामला सामने आया जहां एक पति ने पत्‍नी को कोरोना होने पर उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया। डेढ़ साल पहले एक व्‍यक्ति का निकाह हिना (24) के साथ हुआ था और घर में नन्हा मेहमान आने वाला था। पत्नी को जब लेबर पेन हुआ तो पति उसके डिलीवरी के लिए अस्पताल ले गया। अस्‍पताल में पहले महिला की कोरोना जांच की गई। जैसे ही महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पति उसे अस्‍पताल में ही छोड़कर लापता हो गया।

यहाँ तक की जब अस्पताल कर्मियों ने उसके नंबर पर कॉल किया तो उसने पत्नी को पहचानने से भी मना कर दिया। उधर सिजेरियन सर्जरी में देरी होने के कारण गर्भ में ही बच्‍चे की मौत हो गई। कोरोना के साथ-साथ बच्‍चे की मौत का दर्द भी महिला को था। करीब 8 दिन बाद महिला ने कोरोना से जंग जीत ली और फिर अपने मायके चली गई। महिला अब अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। महिला के पिता ने जब दामाद को फोन किया तो उसने कहा कि कोरोना मरीज के साथ उसका कोई संबंध नहीं है।