रायपुर। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है। कोरोना काल में सबकी मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले सोनू इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी की मदद करने सामने आये है। दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात कोमला गांव निवासी अंजली का घर बारिश के कारण ढह गया था। घर तबाह होने पर उसे जितनी दुखी नहीं हुई, उससे कहीं ज्यादा दुखी उसे उसकी पुस्तकें भीग जाने पर हुई।
आंसू पोंछ ले बहन…
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
इस वीडियो पर आज सोनू सूद की नजर पड़ी और वो अपने आप को रोक नहीं पाए. किताबों के प्रति प्रेम और अंजली की आंखों आंसू देखकर वो मदद के लिए आगे आए है. सोनू ने ट्वीट कर कहा कि आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा. इससे पहले भी सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके है. बिना कुछ सोंचे समझें, गरीबी-अमीरी देखे ही वो उनका सहारा बन जाते है. मदद किए जाने के बाद लोग जिस तरह से सोनू का शुक्रियादा करते हैं, उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं.Ranjana pandey