एक स्कूल ड्रॉपआउट ने रिक्रिएट किया महेश बाबू की फ़िल्म का सीन, वीडियो हुआ वायरल- डायरेक्टर ने की तारीफ़

0

साउथ के मशहूर सुपरस्टार महेश बाबू की दीवानगी के किस्से तो हम सुनते ही रहते हैं. महेश के स्टाइल और एक्शन के चाहनेवाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी महेश बाबू की फ़िल्मों को लेकर एक अलग ही क्रेज़ है.हाल ही में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर इलाके के कुछ बच्चों ने मिलकर महेश बाबू की फ़िल्म ‘सरिलरु नीकेवरु’ (Sarileru Neekevvaru) के एक एक्शन सीन को रिक्रिएट किया है. बच्चों ने इस फ़िल्म के सीन को अपने मोबाइल की मदद से शूट और एडिट किया है, साथ ही उन्होंने इसे यूट्यूब पर पोस्ट भी कर दिया है. बच्चों द्वारा बनाया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.बच्चों के इस कारनामे को देखकर आम लोगों के साथ-साथ ‘सरिलरु नीकेवरु’ के निर्देशक अनिल रविपुडी ने भी ट्विटर पर उनके इस काम की प्रशंसा की है. अनिल रविपुडी ने ट्विटर पर बच्चों द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मैं इन बच्चों के समर्पण को देखकर वास्तव में स्तब्ध और आश्चर्यचकित हूं … असाधारण. वे बच्चे नहीं हैं बल्कि बिजली हैं.”

इसके साथ ही निर्देशक अनिल रविपुडी ने बच्चों को इस तरह के ख़तरनाक स्टंट बिना सेफ्टी गियर्स के न करने की हिदायत भी दी है.फ़िल्म के इस रिक्रिएटेड सीन को 17 साल के किरण ने निर्देशित किया है. किरण के अलावा इस सीन में अभिनय करने वाले सभी 14 सदस्य स्कूल जाने वाले बच्चे हैं. ये सभी बच्चे इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से अपने घरों ही हैं.

नेल्लोर की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले किरण ने एक न्यूज़ चैनल से को बताया कि उन्होंने 9वीं क्लास में स्कूल जाना छोड़ दिया था. वो शुरू से अपने मोबाइल फ़ोन पर शार्ट फ़िल्मे बनाना चाहते थे.Ranjana pandey