इन शानदार फीचर्स संग लॉन्च हुआ Realme V3 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत

0

Realmeकंपनी Realme ने अपना सबसे सस्ता Realme V3 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है। इस फोन को तीन रैम वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन संग  बाजार में उतारा गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक अपने सस्ते 5जी स्मार्टफोन V3 की भारत सहित अनेक देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं प्रदान की है। बता दें यह फोन तीन वेरियंट में मिलेगा जिनमें से 6GB+64GB स्टोरेज वेरियंट का दाम CNY 999 मतलब लगभग 10,700 रुपये, 6GB+128GB वेरियंट की कीमत CNY 1,399 यानी लगभग 15,000 रुपये एवं 8GB+128GB वेरियंट की कीमत CNY 1,599 मतलब करीब 17,100 रुपये है। यह फोन ब्लू और सिल्वर कलर वेरियंट में प्राप्त होगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर कार्य करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसके साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 720 चिपसेट प्रदान की गई है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें से मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो एवं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान किया गया है। कनेक्टिविटी हेतु इसमें 4जी संग 5जी का भी सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, टाइप-सी चार्जिंग है।ranjana pandey