78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 15 अगस्त 2024 को लालकिला पर तिरंगा झंडा फहराया साथ ही 98 मिनट का भाषण भी दिए.मोदी ने अपने संबोधन में परिवारवाद और जातिवाद का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कहा की परिवारवाद और जातिवाद से भारत में लोकतंत्र का बहुत नुकसान हुआ है.देश को, राजनीति को हमें परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति दिलानी होगी.उन्होंने राजनीति में एक लाख ऐसे परिवार को लेन की घोषणा की है जिनकी किसी का भी कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं हो. आगे उन्होंने कहा की जिनके परिवार का दूर-दूर तक राजनीति से कोई संबंध नहीं है, ऐसे फ्रेश ब्लड राजनीती में आएंगे तो सोच भी नई आएगी, सामर्थ्य भी नया आएगा. लोकतंत्र समृद्ध होगा.और जातिवाद और वंशवाद की राजनाती को खत्म करने में मदद मिलेगी।साथ ही बांग्लादेश में हो रहे हमले की भी बता की मुख्यमंत्री ने कहा की हालत जल्दी ही ठीक होने की आशंका जताई जा रही है.वह के अल्पसंख्यक और हिन्दुओ को सुरक्षा को देखा जा रहा है.वह से लेन की उनकी इंतजाम किये जा रहा है.हम चैट है की हमारे पड़ोसी देश भी शांति की राह पर चले.