ISRO ने आज 16 अगस्त 2024 की सुबह 9:17 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की. इस रॉकेट के अंदर नया अर्थ ऑब्जरवे सैटेलाइट EOS-8 लॉन्च किया गया. इसके अलावा एक छोटा सैटेलाइट SR-0 DEMOSAT भी पैसेंजर सैटेलाइट की तरह छोड़ा गया. दोनों ही सैटेलाइट्स धरती से 475 km की ऊंचाई पर एक गोलाकार ऑर्बिट में तैनात कर दिए गए हैं. इस मिशन की उम्र एक साल है. प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा कि हमारी लॉन्चिंग सफल रही.यह SSLV रॉकेट की तीसरी डिमॉन्सट्रेशन उड़ान थी जो की सफल रही है.