मरांडी ने साहिबगंज में आदिम पहाड़िया जनजाति के सेत माल्तो की ह’त्या के केस में CM, DGP और गृह सचिव से माँगा जवाब

0

आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज जिले में आदिम पहाड़िया जनजाति के सेत माल्तो की हत्या के मुद्दे को उठाया .सेत माल्तो के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर मरांडी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी और राज्य के गृह सचिव पर सवाल उठाया है . मरांडी ने माफियाओं पर कारवाई को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी और राज्य के गृह सचिव जबाव माँगा गई साथ पूछा है कि माफियाओं पर कारवाई करने में आखिर उन्हें किसका डर सता रहा है? मरांडी ने ट्वीट किया ”साहिबगंज जिले में आदिम पहाड़िया जनजाति के सेत माल्तो एवं उनके परिवार की जमीन पर खनन माफियाओं द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर अवैध पत्थर खनन किया गया l पीड़ित ने मामले की शिकायत उपायुक्त से की l इसी बीच सेत माल्तो को शिकायत वापस लेने की धमकी देते हुए गोली मार दी गई lयह घटना मई की है लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई l हैरानी की बात यह है कि उक्त जिले में मुख्यमंत्री जी का निर्वाचन क्षेत्र भी आता है l मुख्यमंत्री @hemantsorenjmm द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर फ़र्जी मुकदमे दर्ज करा के गिरफ्तारी के लिए कई टीम बना दिए जाते हैं, तो फिर चार महीने बीतने के बावजूद इन खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं?हमारे द्वारा इस प्रकार की समस्याओं को उठाने पर मुख्यमंत्री और ट्रॉल आर्मी के द्वारा निजी हमले शुरू कर दिए जाते हैं l हेमंत जी, आप क्या चाहते हैं कि हम जनता की समस्याओं को संज्ञान में ना लाएं? हमारा कर्तव्य है कि हम आपके जंगलराज से शोषित, पीड़ित जनता की आवाज बनें lमुख्यमंत्री, डीजीपी और राज्य के गृह सचिव जबाव दें कि माफियाओं पर कारवाई करने में आखिर उन्हें किसका डर सता रहा है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here