झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई।इंडिया और जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने 5 प्रतिद्वंदियों को हराकर आखिरकार बाजी मार ली है.बेबी देवी ने करीब 13000 हजार वोट से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 17 हजार के अंतर से हराया है.जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 135480 और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 118380 मिले .जीत के बाद बेबी देवी ने कहा यह जनता की जीत है। मैं उनके सारे अधूरे काम को पूरा करूंगी।गौरतलब है कि डुमरी उपचुनाव के पहले राउंड की मतगणना के बाद एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी अपने निकटतम प्रत्याशी बेबी देवी (झामुमो) से 1696 वोटों से आगे चल रही थीं ।पहले राउंड में यशोदा देवी को 4555 वोट मिले, जबकि INDIA की बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं।लेकिन बेबी देवी ने डुमरी उपचुनाव की मतगणना के 15वें राउंड में यशोदा देवी को पीछे छोड़ दिया। इस राउंड में बेबी देवी को 57339 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55778 वोट मिले। इस तरह से बेबी देवी ने यशोदा को 1561 वोट के अंतर से पीछे कर दिया।बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर को हुआ था। कुल 2.98 लाख मतदाताओं में से 64.84 प्रतिशत ने वोट डाले थे।चुनाव में कुल छह प्रत्याशी थे जिनमें चार के बीच आई.एन.डी.आई.ए. और जेएमएम की बेबी देवी, बीजेपी समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी और एआईएमआईएम के मौलाना मोबिन रिजवी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था. अप्रैल में राज्य के शिक्षा मंत्री, झामुमो विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया था। वह 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
डुमरी उपचुनाव: झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने की जीत हासिल,जीत के बाद बेबी देवी ने कहा ”मैं जनता के सारे अधूरे काम को पूरा करूंगी”

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours