हरियाणा के अंबाला कैंट से लापता हुए सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की लाश रेल पटरी से बरामद हो गया है।यह शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच पटरी पर पड़ा था।शव की बरामदगी के बाद जब लांस हवलदार की पत्नी के मोबाइल पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया तो हड़कंप मच गया। जिसमें लिखा गया था कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है, पाकिस्तान जिंदाबाद इंडियन आर्मी को जो करना है वो कर ले बचा लो अपने सैनिक को। इस मैसेज के बाद पुलिस के साथ मिलिट्री पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है। सैनिक के पोस्टमॉर्टम से पहले ही सेना की टीम अंबाला के अस्पताल पहुंच गई। अंबाला में मिलिट्री पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जांच के बीच मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.परिजनों के मुताबिक, पवन अंबाला में सेना की 40 एडी एसआर यूनिट में तैनात था. वह कानपुर अपने घर पर आया हुआ था. बुधवार को कानपुर से अंबाला के लिए रवाना हो गया था, लेकिन पता चला कि वह अपनी यूनिट तक नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि जवान का शव जीआरपी को अंबाला-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को मिला है.