देवघर : 22 जुलाई से शुरू हो रहे देवघर जिले में श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर झारखण्ड एवं बिहार इंटर स्टेट को-ओर्डिनेशन की बैठक की गयी.सोमवार को परिसदन में बिहार और झारखंड के मेला क्षेत्र के जिला अधिकारी, पुलिस कप्तान के साथ बिहार के भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सहित मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार और संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने बैठक की. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ली जाएगी।साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए श्रावणी मेला के दौरान वी0आई0पी0/आउट ऑफ टर्न दर्शण पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। इसके अलावा आज डीसी ने विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को लेकर कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए बैकअप प्लान तैयार रखने के अलावा कन्ट्रोल रूम को एक्टिव रखने का निर्देश दिया।