क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से लिया सन्यास

0

MS Dhoniभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। धोनी ने पिछले साल जुलाई में एकदिवसीय विश्व कप से भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से नहीं खेला है और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी इस साल के आईपीएल तक सीमित होगी, जो 19 सितंबर को यूएई में शुरू होगा। गौरतलब है कि धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के चेन्‍नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे। हालाँकि आईपीएल को लेकर उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था। दरअसल, रांची में धोनी का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। धोनी जल्द ही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से जुडेंगे।