जल्द ही मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीज़न का आग़ाज़ होने वाला है. पिछले काफ़ी दिन से कहा जा रहा था कि बिग बॉस का 14वां सीज़न जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. इस बार भी सलमान ख़ान इस शो को होस्ट करते हुए नज़र आएंगे. शनिवार को बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सलमान ख़ान की घर का पोछा लगते हुए एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि घर के सब काम कर लो ख़त्म, क्यूंकि अब सीन पलटेगा! #BiggBoss2020 #BB14.”कहा जा रहा है कि ये तस्वीर बिग बॉस के घर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के प्रोमो शूट के लिए कुछ दिनों पहले सलमान खान पनवेल से मुंबई गए थे. इस दौरान उन्हें महबूब स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया था. बिग बॉस का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है.
Ghar ke sab kaam karlo khatam, kyunki ab scene paltega! #BiggBoss2020 #BB14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Cpa46o6fWa
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 15, 2020
बिग बॉस के प्रोमो में सलमान खेती करते हुए नज़र आए थे. प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं, लॉकडाउन लाया सभी की लाइफ में स्पीड ब्रेकर इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर. लेकिन अब सीन पलटेगा क्योंकि आ रहा है बिग बॉस 2020 सिर्फ कलर्स पर.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस-14 का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को होगा. शो की शूटिंग इसके ऑन-एयर होने से दो दिन पहले यानी 25 और 26 को की जाएगी. 26 सितंबर को कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. यह शो टीवी पर 27 सितंबर से ऑन एयर आएगा. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. Ranjana pandey