चीन पर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को फ़ैलाने का इलज़ाम लगाया जा रहा है , जिसके बाद 2 बिलियन डॉलर चीन कोरोना महामारी से जूझ रहे देशों को देगा। सोमवार को वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की 73वीं मीटिंग हुई जिसमे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनियाभर के देशों को 2 बिलियन डॉलर की रकम यानी 15 हजार 166 करोड़ रुपये की रकम देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा की कहा कि ये रकम दो सालों के दौरान दी जाएगी।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले चीन ने इसकी घोषणा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक मीटिंग की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान की थी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग को संबोधित किया था।
चीन का कहना है की वो ये मदद कोरोना से आर्थिक सामाजिक तौर पर प्रभावित हुए विकासशील देशों को देगा।
चीन की कुछ कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन को खोजने में लगी है और चीन ने यह कहा है की अगर कोरोना की वैक्सीन बन जाती है तो पूरी दुनिया में यह लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।