पटनाः बिहार में 21 जून को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना अपडेट में 99 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7602 पर पहुंच गई है। बात करें तो पटना में एक साथ 5 नए मामले सामने आए हैं जिसमें पटना के दो नए इलाके किदवईपुरी और भट्टाचार्य रोड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही इलाके में लोग अलर्ट हो गए हैं। पटना के अलावे पटना सिटी में भी नए मरीज मिले हैं। जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले मिले हैं उनमें बांका, भागलपुर, दरभंगा, भोजपुर, नालंदा, किशनगंज, मधेपुरा, रोहतास, समस्तीपुर, सिवान और पश्चिमी चंपारण भी शामिल है।