पटना में मंगलवार काे एक साथ 255 नए मरीज मिले। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी समेत सीएम हाउस से जुड़े 60 लोग भी शामिल हैं।
सीएम हाउस से जुड़े 628 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे। फ़िलहाल सीएम की भतीजी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। साथ ही पटना मेयर का बेटा शिशिर कुमार, वार्ड 38 के पार्षद सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी के पति व बेटे काेराेना से संक्रमित पाए गए। बिहार में भाजपा के परिहार की विधायक गायत्री देवी समेत 385 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
पटना सिटी इलाका पटना में कोरोना से सबसे ज़्यादे प्रभावित क्षेत्र है। यहां के 37 मुहल्लों में 62 नए मरीज सामने आए। इनमें श्री गुरुगोविंद सिंह अस्पताल के 3 डाॅक्टर, अस्पताल प्रबंधक, चार कर्मचारी, एक एएनएम भी शामिल है। दूसरी और टीबीडीसी हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर समेत 12 कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। चौकशिकार के एक डॉक्टर भी संक्रमित हैं। बिजली कंपनी मुख्यालय के एक अधीक्षण अभियंता भी काेराेना पाॅजिटिव हाे गए।