गूगल ने कुछ समय पहले अपने गूगल फोन ऐप (Google Phone) में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की शुरुआत की थी। इसकी जानकारी सबसे पहले XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट में सामने आई थी और यह फीचर सबसे पहले गूगल पिक्सल डिवाइसेस में दिया गया था। दूसरे नंबर पर गूगल ने ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत कुछ नोकिया स्मार्टफोन्स के लिए इसे शुरू किया था। हालांकि अब गूगल इस फीचर को शाओमी डिवाइसेस के लिए भी लाने जा रही है एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही कुछ शाओमी स्मार्टफोन्स को गूगल फोन ऐप में डिफॉल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलने जा रहा है। बता दें कि शाओमी के MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम में खुद का डायलर ऐप होता है, जो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। हालांकि खास बात यह है कि हाल ही में चीन, भारत और इंडोनेशिया के बाहर भेजे गए शाओमी डिवाइसेस में MIUI डायलर ऐप की जगह प्रीइंस्टॉल्ड गूगल फोन और गूगल मेसेज ऐप दिए गए थे।Piunika Web की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फोन ऐप का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 9s, Redmi Note 9 Pro जैसे स्मार्टफोन्स के ग्लोबल वेरियंट में शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई यूजर्स ने भी Mi फोरम पर लिखा है कि उन्हें यह फीचर मिल गया है। हालांकि कुछ मामलों में देखा गया कि फोन रिबूट करने के बाद यह गायब भी हो गया। जिसका सीधा मतलब है कि अभी यह सर्वर टेस्टिंग फेज में है।
14 दिन की बैटरी वाला रेडमी स्मार्ट बैंड, 8 सितंबर को लॉन्चिंग
इसके साथ ही MIUI की जगह ऐंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले Mi A सीरीज के स्मार्टफोन्स में भी यह कॉल रिकॉर्डिंग फीचर आ गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स चाहकर भी इस फीचर को खुद से अपडेट नहीं कर सकते। उन्हें गूगल फोन ऐप अपडेट का ही इंतजार करना होगा।ranjana pandey