उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा,12 की मौत,14 अन्य घायल

0
Uttarakhand accident

Uttarakhand: शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले के रैतोली क्षेत्र में एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में जा गिरा, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चार अन्य यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है, जबकि शेष 10 को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।टेंपो ट्रैवलर जब अलकनंदा में गिरा 26 यात्रियों को लेकर जा रहा था.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग को घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करके AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया गया है. SDRF और पुलिस की रेस्क्यू टीमें घायलों को बचाने में जुटी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here