यह भारत में ‘फेसबुक वॉच’ के नाम से शुरू किया गया है सोशल मीडिया वेबसाइट ‘फेसबुक’ अब अपने प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो लॉन्च कर दिया है। यह भारत में ‘फेसबुक वॉच’ के नाम से शुरू किया गया है।
बताया जा रहा है कि फेसबुक इस सुविधा के जरिए यूट्यूब को टक्कर मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने म्यूजिक वीडियो के लिए कुछ कलाकारों और म्यूजिक कंपनियों से डील कर ली है। वह पिछले एक साल से इस पर काम कर रहा था।
फेसबुक वीडियो बनाने में आने वाले खर्च का भी भुगतान करने को तैयार है। वे व्युरशिप बढ़ाने के लिए वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोट भी करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर अपने फेवरेट आर्टिस्ट के वीडियो देख पाएंगे और उन्हें फॉलो कर सकेंगे।
बाकि पोस्ट की तरह इन वीडियोज पर रिएक्ट किया जा सकेगा फेसबुक वॉच पर डेडिकेटिट म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट या जोनर के नाम से देखे जा सकते हैं अपने मूड के अनुसार सर्च कर मनपसंद म्यूजिक वीडियो देखे जा सकते हैं।
फेसबुक भारत और थाइलैंड में भी इस प्लेटफॉर्म को लाने पर काम कर रहा है उम्मीद की जा रही है भारत में भी ये प्लेफॉर्म जल्द ही देखने को मिल सकता है।
आर्टिस्ट पेज की सेटिंग में ऐड म्यूजिक ऑप्शन में जाकर अपने म्यूजिक वीडियो को ऐड कर सकेंगे। फेसबुक ऑटोमेटिकली तरीके से आर्टिस्ट के पेज को तैयार कर देगी। ऐसे में आर्टिस्ट को मैन्युअली तौर पर वीडियो अपडेट फिर लिंक पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी।
फेसबुक की तरफ से ‘फेसबुक वॉच’ के जरिए आर्टिस्ट के पेज को कंट्रोल किया जाएगा। इस तरह आर्टिस्ट फेसबुक म्यूजिक वीडियो प्लेटफॉर्म पर खुद से म्यूजिक वीडियो पोस्ट करने की इजाजत दे देगा। इसके बाद एक बार वीडियो इनेबल्ड होने पर आर्टिस्ट के पास वीडियो को एडिट या रिमूव करन का ऑप्शन मिल जाएगा।
इतना ही नहीं फेसबुक के म्यूजिक वीडियो में पोस्ट के ऑटो जनरेट करने का ऑप्शन होगा। मतलब वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग और Thumbnails ऑटो मोड में क्रिएट हो जाएंगे।
Rnjana Pandey