शॉपिंग रोबोट अब लॉक डाउन में एनएचएस श्रमिकों को मुफ्त किराने का सामान वितरित करते हैं

Estimated read time 1 min read

कोरोनोवायरस की वजह से जो लॉक डाउन हुआ है उसने सभी को घर में ही रहने के लिए मजबूर कर दिया है और वो ज़रूरी भी है । जिसके वजह से लोगों को अपने रोज़ मर्रा के काम करने में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में मिल्टन केन्स नमक शहर में खरीदारी करने वाले रोबोट जनता की सहायता कर रहे है । अब वह पहियो पर खरीदारी करने वाले रोबटों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है ।

रोबोट कैसा दीखता है ?

रोबोट एक जवान आदमी की घुटने की ऊंचाई तक आते हैं और छह काले पहियों पर लगे चिकनी सफेद प्लास्टिक के बक्से की तरह दिखते हैं।रोबोट के पास एक एंटीना जैसा छोटा लाल झंडा उसके सबसे ऊपरी भाग पर होता है जिससे काम करते वक़्त भी उसे चिन्हित करने में आसानी हो । वह पिछले दो सालो से कस्बे में काम करते है इसीलिए शहर में वह परिचित लगते है ।

जब से सरकार ने 23 मार्च को सख्त सोशल डिस्टेंसिंग लागू किया है तब से ये सारे रोबोट पहले से काफी ज्यादे व्यस्त रहने लगे है । क्योकि अब रोबोटों को जनता की बढ़ती मांग को पूरा करना पड़ता है और साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के कर्मचारियों को मुफ्त में सामान पहुँचाना रहता है ।

रोबोटो को बनाने वाली कंपनी का नाम स्टारशिप है और उसके हेनरी हैरिस-बरलैंड ने कहा कि “अभी, हम समुदाय के भीतर सभी एनएचएस श्रमिकों को मुफ्त डिलीवरी की पेशकश कर रहे हैं। हम इन बहुत तनावपूर्ण समय में इन लोगों के लिए जीवन को थोड़ा आसान बनाना चाहते हैं।” उनमे से बहुत सारे कर्मचारी ऐसे है जो 80 घंटे काम करते है और उनके पास स्थानीय किराने की दुकान पर जाने का समय नहीं है इसलिए वे हमारी खरीदारी के लिए हमारे रोबोट का उपयोग करते हैं ।

You May Also Like

More From Author