रूस ने मंगलवार को ऐलान किया था कि उसने कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन तैयार कर ली है। इस वैक्सीन के रिसर्च की फंडिंग करने वाले समूह के प्रमुख किरिल दमित्रीव ने कहा है कि रूस अन्य देशों को नवंबर तक वैक्सीन की सप्लाई कर सकता है। रूस का कहना है की भारत सहित 20 अन्य देशो ने वैक्सीन के लिए आग्रह किया है।
रूस का कहना है कि अक्टूबर में वह अपने देश में बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगा। हालांकि, रूसी वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल अभी पूरा नहीं हुआ है और इसलिए दुनियाभर के एक्सपर्ट अभी इस वैक्सीन को सफल नहीं कह रहे है। फेज-3 ट्रायल के रिजल्ट आने पर ही वैक्सीन के बारे में पुख्ता जानकारी सामने आएग।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरिल दमीत्रीव ने बुधवार को कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह साबित करने के लिए हम अगस्त और सितंबर में डेटा प्रकाशित करेंगे। अब तक रूस ने वैक्सीन से जुड़ा साइंटिफिक डेटा प्रकाशित नहीं किया है।