मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड को लेकर 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी है.विशेष सत्र से पूर्व झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ( ravindranath mahto ) 11 नवंबर को विशेष सत्र को लेकर सभी दलों के नेताओं व सदस्यों से आग्रह किया है ताकि लोकतांत्रिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सके.उन्होंने ट्वीट किया-”झारखंड विधान सभा में 11 नवंबर को विशेष सत्र आहूत की गई है।विशेष सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं व माननीय सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग का आग्रह है.ताकि हम लोकतांत्रिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बना सकें।”