रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बुधवार को 12 घंटे के अंदर दो कैदियों की मौत हो गयी.सबसे पहले रहमतुल्लाह अंसारी नाम के कैदी ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली, वहीं रवि सिन्हा उर्फ रवि नंदन नाम के कैदी की भी मौत हो गई.रवि नंदन को गंभीर हालत में जेल प्रशासन ने रिम्स लाया था. डॉक्टरों ने रवि नंदन को मृत घोषित कर दिया.मृतक कैदी के शव को रिम्स के शवगृह में रखा गया है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.रवि ने अपना गला काट लिया, लेकिन उसके परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.इससे पहले बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहमतुल्लाह अंसारी नाम के कैदी ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में भी मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल में रहमतुल्लाह की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है.बुधवार को रहमतुल्लाह अंसारी को गंभीर हालत में जेल प्रशासन ने रिम्स में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला रहमतुल्लाह अंसारी चोरी के आरोप में जेल में बंद था.कांके पुलिस ने कार चोरी के आरोप में दो अप्रैल 2022 को अरेस्ट कर जेल भेजा था।इस मामले में मृत कैदी के परिजनों का आरोप है कि रहमतुल्लाह का गला काटकर जेल में मर्डर किया गया है।