गढ़वा: जिले में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में लगभग 5 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में देर रात नेशनल हाईवे 75 पर भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के आकस्मिक निधन पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शोक व्यक्त किया और घायलों से मिलने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे।हादसे की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री ने कहा हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों से बातचीत की।गढ़वा डीसी से फोन पर बात कर जरूरी कानूनी कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिजनों को सरकारी मदद करने का निर्देश दिया। सभी मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।