झारखण्ड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर मइयां सम्मान को लेकर इंडिया गठबंधन की राज्य सरकार पर निशाना साधा है “हेमंत सोरेन जी ने चुनाव से पहले 56 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन दिया बस 38 लाख को… हेमंत जी बाक़ी 18 लाख महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है आपका?अब महज़ 38 लाख महिलाओं के खाते में ही राशि भेजी जा रही है। शेष 18 लाख महिलाओं को अयोग्य या तकनीकी बाध्यता या कोई अन्य कारण बताकर उनकी राशि रोक दी गई है।बहानेबाजी छोड़कर राज्य सरकार सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करे, अन्यथा महिलाओं के हक़ में भाजपा चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।”
अब मरांडी के इस पोस्ट पर झामुमो ने मरांडी को महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में महिलाओं को राशि नहीं मिलने को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।झामुमो ने मरांडी पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा “बाबूलाल जी, आपने खुद कितनी माताओं-बहनों को इस सम्मान योजना से जोड़ने का काम किया? एक भी नहीं। उल्टा चुनाव के दौरान एक तथकथित फर्जी योजना का फॉर्म भराने से भी बाज नहीं आये भाजपाई।महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में भाजपा सरकारों ने क्या किया है कृपया यह बताने का काम करें।”
बता दें कि महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के बजट पर कटौती की गई है। पिछले साल इस योजना का बजट 40 करोड़ था लेकिन अब 10 करोड़ कम कर दिया गया है। बजट से महाराष्ट्र की लाडली बहनों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री उन्हें मंथली मिलने वाली 1500 रुपये की राशि को 2100 रुपये जरुर कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। जिसमें कहा गया कि 8 मार्च को 2500 रुपये वाली स्कीम शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, 8 मार्च को भी इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया। कुछ ऐसा ही हरियाणा में भी हुआ है।हरियाणा में बीजेपी ने सत्ता में आने से महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की बात कही थी। नायब सैनी सरकार को सत्ता में आए 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक महिला का पैसे नहीं मिले हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपये हर महीना दिए जाएंगे।