रांची : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा ”राज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय श्री रामदास सोरेन जी के छोटे भाई श्री राम सोरेन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।” राम सोरेन का आज सुबह रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.राम सोरेन का पार्थिव शरीर रांची से सीधे घोड़ाबांधा आवास पर लाया जाएगा. यहां से अंतिम संस्कार के लिए शव को भुइयांडीह बर्निंग घाट पर ले जाया जाएगा. पार्थिव शरीर का घोड़ाबांधा आवास पर 4 बजे तक पहुंचने की संभावना है.