महेंद्र सिंह धोनी का हुआ कोरोना टेस्ट, 14 अगस्त को CSK कैंप में होंगे शामिल

0

MS Dhoniभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक साल से ज्यादा समय से क्रिकेट खेलते नहीं देखा गया है। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद उनके फैंस उन्हें मैदान में देखने के लिए बहुत बेताब है। हालांकि, एमएस धोनी यूएई में आयोजित होने वाले आइपीएल के 13वें सीजन का हिस्सा होंगे। और सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर उतरेंगे।
कोरोना वायरस को देखते हुए क्रिकेट में भी तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। इसी बीच बुधवार को मेडिकल टीम ने एमएस धोनी के घर में पहुंचकर कोविड-19 के टेस्ट लिए उनका सैंपल लिया। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार यानी आज आ सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूएई में होने वाले आइपीएल से पहले CSK का चेन्नई में एक ट्रेनिंग कैंप है। कैंप में शामिल होने के लिए कोविड रिपोर्ट निगेटिव आनी जरूरी है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को धोनी चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम के फील्डिंग कोच को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
गौरतलब है कि जब आइपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था तो एमएस धोनी अपनी टीम के बाकी साथियों के साथ चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बने थे, लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस के कारण आइपीएल को स्थगित किया गया तो CSK ने भी ट्रेनिंग कैंप को रद कर दिया और सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने घर भेज दिया था। इसके बाद से ही धोनी रांची में थे, लेकिन हाल ही में उनको जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करते देखा गया था।Ranjana pandey