खूंटी : डायन के आरोप में बुजुर्ग भानु मुंडा ह’त्या मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

खूंटी:-अड़की थाना अंतर्गत सेरेंगहातु में एक वृद्ध व्यक्ति का धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, मामले में खूंटी पुलिस द्वारा कांड का उद्वेदन करते हुए 07 अभियुक्त को हत्या में प्रयोग किए गए दाउली के साथ गिरफ्तार किया है।

डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया है कि दिनांक 03.09.2023 की रात्रि में अड़की थाना अंतर्गत ग्राम सेरेंगहातू में एक वृद्ध भानु मुण्डा(उम्र करीब 65 वर्ष )की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। इस संबंध में अड़की थाना में मदन मुंडा (उम्र करीब 61 वर्ष ) एवं सुखराम मुंडा उर्फ गोंडा (उम्र करीब 40 वर्ष ) के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए उदभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु श्री अमित कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खूँटी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित गति से कारवाई करते हुए 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक व्यक्ति राम मुंडा ग्राम बाड़ीनिजकेल थाना अड़की जिला खूँटी है जो ओझा गुनी का कार्य करता है इनके द्वारा ही मृतक भानू मुण्डा उर्फ बोयार की पत्नी बिरसपति देवी उर्फ गुरूवारी देवी के द्वारा ही डायन करने का बात बताया गया था एवं पूर्व में तालाब में मारूती मुण्डा उर्फ मारू को मृतक भानू मुण्डा उर्फ बोयार की पत्नी बिरसपति देवी उर्फ गुरूवारी देवी के द्वारा डायन कर के मारने का बात भी बताया गया है। आरोपित व्यक्तियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर कांड के मृतक भानू मुण्डा उर्फ बोयार के हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा दाउली तथा अभियुक्त के द्वारा हत्या कारित करने के समय पहना हुआ शर्ट जिसमें भी खून लगा एवं भगत के द्वारा ओझा गुनी में प्रयोग किया गया एक लोहे का त्रिशूल को बरामद किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours