जमशेदपुर: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर, डेंगू लार्वा पाए जाने पर जिला प्रशासन ने लगाया 1 लाख 20 हजार जुर्माना

0

जमशेदपुर:झारखंड में डेंगू लगातार फ़ैल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मुताबिक़ राज्य के 15 जिले डेंगू और 10 जिले चिकनगुनिया की चपेट में हैं. जमशेदपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है, जबकि रांची दूसरे स्थान पर है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 676 हैं, जिनमें से 478 मरीज सिर्फ जमशेदपुर में है.वहीँ राजधानी में डेंगू के 56 और चिकनगुनिया के 72 मरीज चिन्हित किए गए हैं. डेंगू से बचाव के लिए वेक्टर जनित रोग राज्य कार्यक्रम की ओर से जिलों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. टीम घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा भी नष्ट कर रही है. लार्वा की जांच करने के लिए नगर निगम ने 10 टीमों का गठन किया है.डेंगू के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नगर निकायों में सघन जांच, फॉगिंग व साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है । डेंगू लार्वा पाए जाने तथा खुले में सूखा कचड़ा जमा किये जाने को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा विजया गार्डन सोसायटी, बिरसानगर प्रबंधन को 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जमशेदपुर डीसी ने जनसाधारण से अपील है कि डेंगू लार्वा को अपने आवसीय परिसर में नहीं पनपने दें, नियमित साफ सफाई करें अन्यथा जांच के क्रम में डेंगू लार्वा पाए जाने पर जुर्माने की वसूली की जाएगी।अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर में रखे कूलर, गमलों, टायर, बोतल आदि में जमा पानी को समय-समय पर साफ करते रहें। मच्छर के काटने से बचाव के लिए लंबे बाजू के कपड़े पहनें और हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें ।डेंगू से बचाव एवं इसके प्रसार के रोकथाम को लेकर नगर निकायों में सघन अभियान चलाकर एंटी लार्वा छिड़काव, घर-घर डेंगू लार्वा का जांच, फॉगिंग, नालियों आदि की सफाई कार्य किया जा रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here