खूंटी:दिनांक-08.09.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय,खूँटी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना क्षेत्र से छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI लंबू के दस्ते का सदस्य व कई कांडो के वांछित उग्रवादी दसाय पूर्ति को एक देसी कट्टा कारतूस-06 , PLFI का चंदा रसीद-03, नगद राशि 5200 रू0, वॉकी-टॉकी हैंड-सेट-01, पिठु बैग-01 एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला:
दिनांक 08.09.2023 को पुलिस अधीक्षक खूँटी को सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राहूग बोदरा उर्फ लम्बू अपने सक्रिय दस्ता सदस्य के साथ मुरहू थाना अंतर्गत उरिकेल, तपिंगसास, एतरे के जंगली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमण शील है। प्राप्त सुचना खूँटी पुलिस एवं QAT सी०आर०पी०एफ० 94 बटालियन द्वारा मुरहू थाना अंतर्गत ग्राम एतरे टोला अलटण्डा के जंगल में सर्च अभियान के दौरान एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया तथा अन्य व्यक्ति भाग गये पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दसाय पुर्ति उर्फ गेड़े बताये जो मुरहू थाना के कई कांडो के वांछित उग्रवादी है। पूछताछ के क्रम में यह भी बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राग बोदरा उर्फ लम्बू के द्वारा इन्हें इस क्षेत्र का देखरेख करने एवं लेवी वसूलने का जिम्मा दिया गया था। आगे बताए कि टीरा बोदरा उर्फ राहूग बोदरा उर्फ लम्बू के साथ मिलकर एवं उसके इशारे पर कई घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार किया।देशी कट्टा -01 , 8 एम0एम0 का गोली – ०६, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई का चंदा रसीद-03 , लेवी का नगद राशि 5200 / रू०,वॉकी-टॉकी हैंडसैट -01 ,पिटू बैग-01 ,चटाई 01 ,दैनिक उपयोग में लाये जाने वाला सामान साबून, तेल, खैनी आदि बरामद सामान हैं ।
+ There are no comments
Add yours