पूर्वी सिंघभूम : जिला प्रशासन द्वारा तम्बाकू के अवैध बिक्री को लेकर चलाये गए जांच अभियान में 25 से ज्यादा दुकानों से अर्थदंड वसूला गया

0

गुरूवार को जिला प्रशासन द्वारा तम्बाकू उत्पादों की अवैध बिक्री को लेकर चलाये गए जांच अभियान में शहरी क्षेत्र के 25 से ज्यादा दुकानों से अर्थदंड वसूला गया। तम्बाकू उत्पादों का सेवन किसी भी रूप में हानिकारक है, लोगों को तम्बाकू का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आगामी 5 सितम्बर को मुखिया, सरकारी स्कूलों के शिक्षक, जेएसएलपीएस की दीदियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कार्यरत स्वयं सेवी संगठन व विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू उत्पादों का जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी दी जाएगी। डीसी ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा है कि नशापान से दूर रहें।इससे पहले बुधवार को डीसी ने जिला तंबाकू नियंत्रण एवं निगरानी समिति की बैठक में जिले में तंबाकू उपयोग पर नियंत्रण को लेकर त्रिस्तरीय छापेमार दस्ते को सघन जांच एवं जुर्माने की कार्रवाई का निदेश दिया। सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे से तंबाकू उत्पाद की दुकानें हटाने, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर जुर्माना करने का निदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here