Homeझारखण्डडोरंडा: 16 साल की लड़की को 10 दिनों से अपने घर में...

डोरंडा: 16 साल की लड़की को 10 दिनों से अपने घर में बंद रखा,अब हुआ गिरफ्तार

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के मिस्त्री मोहल्ला के रहने वाले राजेश विजयवर्गीय मंगलवार को एक 16 साल की आदिवासी नाबालिग लड़की को कोकर से रात में डोरंडा अपने घर लेकर आया।लड़की को घर के अंदर करके बाहर से ताला लगाकर जब वो बाहर चला गया तो लड़की ने डर कर छत से छलांग लगा दी। मोहल्ले के लोगों ने जब इस लड़की को देखा तो पूछताछ की और लड़की को डोरंडा थाना के हवाले कर दिया। रात एक बजे तक लोगों का जमावड़ा थाने में लगा रहा। कई आदिवासी संगठन के नेता भी देर रात थाना पहुंचकर लड़की से बात भी की। लड़की ने बताया है कि उसे पिछले 10 दिनों से बंद रखा गया था हालांकि इस दौरान उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गयी. पास्को एक्ट के तहत बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिग आदिवासी लड़की को शेल्टर होम भेज दिया गया है। राजेश ने पुलिस को बताया है कि उसने लड़की को उसके पालन-पोषण करने के लिए अपने घर में रखा था.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments