बोकारो: 1 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो के चास में 500 बेडेड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा बोकारो की क्रांतिकारी भूमि में जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक नया इतिहास गढ़ेगा। सीएम ने कहा आज बोकारो स्थित आयोजित कार्यक्रम में बोकारो जिले में 500 बेडेड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास करने का परम सौभाग्य मिला। वादे के मुताबिक टाइगर दादा आदरणीय स्व जगरनाथ महतो जी के नाम पर जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखी गयी है। कोरोना से लड़ते-लड़ते, जनता की सेवा करते हुए आदरणीय टाइगर दादा का निधन हुआ था। मुझे विश्वास है आने वाले समय में जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जनता की सेवा कर मिसाल स्थापित करेगा। आज बोकारो में कार्यक्रम के दौरान अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी अवसर मिला। अभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जोहार।