रांची के झिरी में GAIL India के द्वारा निर्मित कचरा संधारण प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सांसद संजय सेठ ने कहा Waste to Best की सोच के साथ बना यह प्लांट स्वच्छ रांची की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मेरा एक और प्रयास सफल हुआ। यह प्लांट 150 टन कचरे का संधारण करेगा। बहुत जल्द ही यहां 150 टन का एक और प्लांट बनाया जाएगा। इस कचरा संधारण प्लांट के माध्यम से रांची शहर के सभी कचरों का संधारण किया जाएगा और उसे बायोगैस और खाद बनाई जाएगी। इसके साथ झिरी और आसपास के क्षेत्रों को कचरे के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी।