भारत में कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है. राज्यों में हालात बेकाबू होने की ओर बढ़ रहे है. बिहार में भी 1.30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. यहां इस संक्रमण की रफ़्तार कम होती नहीं दिख रही है. शुक्रवार दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 1998 नए मरीज मिले.नए मामलों में हर बार की तरह राजधानी में ही सबसे ज्यादा केस मिले. पटना में 296 लोग कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद भागलपुर में 121, पूर्वी चंपारण में 94, किशनगंज में 88,पूर्णियां में 87, मुज़फ़्फ़रपुर में 86, कटिहार में 84,अररिया और सारण में 83-83, बेगूसराय में 79, मधुबनी में 69, सहरसा में 68, गोपालगंज में 59, पश्चिमी चंपारण में 47, नालंदा में 44, वैशाली में 41, बक्सर और समस्तीपु में 43-43, दरभंगा में 39, सिवान, सुपौल और दरभंगा में 36-36, औरंगाबाद और बांका में 32-32, भोजपुर में 31, जमुई में 29, रोहतास में 27, मधेपुरा में 25, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर में 20-20, शिवहर में 18, सीतामढ़ी और नवादा में 17-17, खगड़िया में 14, अरवल और जेहानाबाद में 12-12, कैमूर में 7 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए.इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 30 हज़ार 848 पर पहुंच गया है. राज्य में कोरोना 674 लोगों की जान ले चुका है. हालांकि बिहार में 1 लाख 12 हज़ार 445 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी हुए है. राज्य में कोरोना रिकवरी दर 85.94 फीसदी पर पहुंच गई है. लेकिन राज्य में 17 हज़ार 728 एक्टिव मरीज बचे है. वैसे तो कोरोना राज्य के हर ज़िले में पैर पसार चुका है. लेकिन पटना में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे है. पटना में 20 हज़ार का आंकड़ा पार हो गया है. पटना में 20 हज़ार 314 केसेस है. राजधानी में 154 लोगों की जान जा चुकी है. पटना के बाद सबसे ज्यादा हालात मुज़फ़्फ़रपुर में बिगड़े है. इस ज़िले में 5695 लोग कोविड की चपेट में आ गए है. वहीं भागलपुर में 5236 तो बेगूसराय में 5169 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके है. इसके बाद पूर्वी चंपारण में 4844, गया में 4483, नालंदा में 4474, कटिहार में 4455, रोहतास में 4279, मधुबनी में 4259 और सारण में 4180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है. ranjana pandey