CSK को लगा झटका, एक तेज गेंदबाज समेत 13 लोगों को हुआ कोरोना

0

CSKइंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन को शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि एक तेज गेंदबाज समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के जिन सदस्यों को कोरोना हुआ है वो खिलाड़ी है, सपोर्ट स्टाफ है या फिर अधिकारी, इस बात की अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है। खबरों की मानें तो सीएसके के सदस्य को दुबई पहुंचने के बाद ही कोरोना हुआ है।चेन्नई सुपर किंग्स के सभी सदस्य जिन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, वे स्थिर हैं और अलग-थलग हैं। भारतीय स्वास्थ्य नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) एमओपी के स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसके सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ, एसओपी के अनुसार, 2 सप्ताह के लिए अलगाव में होंगे।टीम की गतिविधियों को फिर से शुरू करने से पहले कार्डियक स्क्रीनिंग भी अनिवार्य है। बायो-सिक्योर एनवायरनमेंट के भीतर सभी व्यक्तियों को आईपीएल 2020 सीजन के दौरान हर पांचवें दिन परीक्षण किया जाएगा। बता दें चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और वो 6 दिन के क्वारंटीन पीरियड में थी लेकिन अब उसे एक और हफ्ते के लिए होटल में बंद रहना होगा।Ranjana pandey