BJP lost in Delhi, big win for Kejriwal’s Aam Aadmi Party
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली नगर निगम के चुनाव हुए. दिल्ली में नगर निगमों के पुनर्गठन के बाद दिल्ली नगर निगम के चुनाव की घोषणा हुई। उस चुनाव में आप ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी थी. आप ने बीजेपी के नियंत्रण वाले दिल्ली नगर निगम की खिंचाई की थी. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से मेयर पद के चुनाव में बार-बार देरी हो रही थी। आखिरकार दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत पार्षद नगर निगम चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं। आज हुए चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल कर ली है. तो वहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता हार गई हैं.
शैली ओबेरॉय की बड़ी जीत
मेयर का चुनाव आप की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने जीत लिया है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है. शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले। तो रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले।महापौर पद का चुनाव जीतने के बाद शैली ओबेरॉय ने कहा कि वह संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार नगर निगम का संचालन करेंगी. साथ ही उन्होंने नगर निगम सभागार की प्रतिष्ठा बनाए रखने में सहयोग मिलने की उम्मीद जताई.आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गैंगस्टरवाद हार गया है और जनता जीत गई है। धमकी देकर मेयर बनाना चाह रही थी भाजपा सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह चाहते हैं कि शैली ओबेरॉय और अली इकबाल डिप्टी मेयर बनें।
मेयर पद के लिए आज चौथी बार नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई गई। हालांकि इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराया गया। इस बार पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नगर निगम चुनाव में 250 में से 241 पार्षदों ने मतदान किया जिसमें 10 सांसद और 14 विधायक शामिल हैं. तो कांग्रेस के 9 पार्षदों ने मेयर के चुनाव का बहिष्कार किया।नई दिल्ली नगर निगम अधिनियम के मुताबिक, मेयर के चुनाव में विधायक, सांसद समेत 250 पार्षद और कुल 276 लोग वोट डाल सकते हैं।
BJP lost in Delhi, big win for Kejriwal’s Aam Aadmi Party
इसे भी पढ़े : पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के 64 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे