मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर मृतक अली हुसैन का पार्थिव शरीर कुवैत से रांची लाया गया। आज रांची डीसी ने मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना के तहत परिवार को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि सौंपा।सीएम ने कहा झारखंड सरकार श्रमिकों के साथ सदैव खड़ी रहेगी।बता दें कि हिंदपीढ़ी निजाम नगर के रहने वाले अली हसन (22 वर्ष) नौकरी के लिए 18 दिन से कुवैत में थे.24 मई को कुवैत गए अली वहां एक सुपर मार्केट में सेल्समैन थे। कुवैत में आग की सूचना पर परिजनों ने अली से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे.फिर परिजनों को सूचना मिली कि कुवैत के मंगाफ में 12 जून को लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों में अली भी शामिल है.